-आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। वहीं राधा-कृष्ण के स्वरूपों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
बुधवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण के स्वरूप में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कक्षा 1 एवं 2 में बांसुरी मेकिंग, कक्षा 3 एवं 4 में मटकी डेकोरेशन, कक्षा 5 एवं 6 में मुकुट मेकिंग, कक्षा 7 एवं 8 में झूला एवं सिंहासन मेकिंग, कक्षा 9 से 12 वी तक कि छात्राओ के लिए थाल सजावट प्रतियोगिता कराई गई।
कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों के लिए हांडी फोड़ों प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें आईवी के गोविंदाओं की चार टोली बनाई गई। जिसमें कक्षा 11 की टोली विजेता रही। डायरेक्टर श्रीदेवी के द्वारा 1500 रू. का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं छात्र-छात्राओं राधाकृष्ण के गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
जिसमें ओ कान्हा अब तो मुरली की, शामली सूरत पे मोहन, कौन कहता है भगवान आते नहीं, नंद के आनंद भयो, कृष्णा कृष्णा, राधा ढूंढ रही, ब्रज की होली आदि गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता गुप्ता ने किया।
प्रधानाचार्य नंदिनी यादव ने कहां की इस तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आध्यात्मिक रुचिया बनी रहती है, जो की बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी ।