शिकोहाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य में ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम तक के छात्र-छात्राओं की राधा-कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने राधा एवं कृष्ण के स्वरूपों में सजकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राज पचैरी ने माँ सरस्वती की प्रतिमाके सम्मुख दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यश्वी कक्षा यूकेजी, द्वितीय आराध्या वर्मा कक्षा एलकेजी, तृतीय स्थान नव्या कक्षा एलकेजी व सांत्वना पुरस्कार निशिका कक्षा एलकेजी को मिला।
वहीं कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेयांश, रूद्र तिवारी द्वितीय और सरसदीप को तृतीय स्थान मिला। सॉन्तवना पुरस्कार शिवाय कक्षा एक को दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन पचैरी ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी। तनु पचैरी व संचालन संजीव मिश्राने किया। कार्यक्रम में नीलम सिंह, सुनीता कुमारी, अंजू शर्मा, ममता शर्मा, नेहा अग्रवाल, शुभ्रा चैहान, रंजना दीक्षित, मोहिनी, प्राची गौड़ मौजूद रहीं।
वहीं एसएसजे कांन्सेप्ट स्कूल में कान्हा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारम्भ स्कूल डायरेक्टर राजीव जैन व आलोक जैन ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन व लड्डूगोपाल की पूजा अर्चना व आरती से किया। उपप्रधानाचार्या सुधा यादव के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।