-यूटा की जिला स्तरीय कार्यशाला एवं शिक्षक गोष्ठी सम्पन्न
टूंडला। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन बेनीवाल गार्डन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक टूंडला, विशिष्ट अतिथि दीपक चैधरी जिला महामंत्री भाजपा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, भगवान दास शंखवार, यादवेन्द्र शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री यूटा द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर टूंडला विधायक ने कहा कि शिक्षक का व्यवहार, आचरण, पहनावा इत्यादि सब कुछ समाज के लिए दर्पण का कार्य करता है। देश व समाज के चहुंमुखी विकास की मास्टर चाबी शिक्षक ही होते है।
बीएसए ने यूटा के पदाधिकारियों की कार्य पद्धति, नीति व सिद्धांतों की सराहना करते हुए बुनियादी शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार करने के विषय को लेकर संगठन की चिंता को प्रदेश के करोड़ो शिक्षार्थियों के हित के लिए सर्वोत्तम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि संगठन शिक्षकों तथा छात्रों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें उनके अधिकारों की रक्षा यूटा करेगा। प्रदेश संगठन मंत्री यादवेन्द्र शर्मा ने संगठन के नवनिर्वाचित जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
शिक्षाविद भगवानदास शंखवार ने कहा कि हमें बच्चों में संस्कार पूर्ण शिक्षा का विकास करना चाहिए तथा यूटा की रीति नीति की सराहना की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लुबना वसीम राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका को सम्मानित किया गया। साथ ही सीमा रानी ब्राण्ड अम्बेसडर स्वच्छता प्रधान अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर विकास खंड टूंडला एवं अनूप शर्मा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला भाऊ नगर क्षेत्र फिरोजाबाद को शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत जिला महामंत्री यूटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जया शर्मा ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान अवनींद्र कुमार, लोकेश दिवाकर, इंदु वत्सल दुबे, आशीष पोरवाल, अप्रियांश मिश्रा, संदीप अमौरिया, सीमा राघव, सुभाषिनी दीक्षित, शिल्पा कर्दम, शालिनी गुप्ता, पंकज यादव, हेमेंद्र सिंह, नीरज सिंह, अजय पाल सिंह, दुष्यंत भारद्वाज, मनोज शर्मा, राम अवतार, माधव सिंह, गजाधर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।