शिकोहाबाद। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक डॉ. सुकेश यादव एवं निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने हिंदी और समय का सदुपयोग बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने 13 सितम्बर को सुलेख, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की गई।
बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति पेश की, कविताएं सुनाई, हिंदी को केन्द्र में रखकर भाषण दिया। बच्चों के हिंदी सम्बन्धी ज्ञान की वृद्धि के लिए हिंदी क्विज का आयोजन किया गया और हमारे सुप्रसिद्ध कवि जैसे कबीर, सुभद्रा कुमारी चैहान और मीराबाई को याद करते हुए उनके दोहो और कविताओं की भी प्रस्तुति की।
प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं बीडीएम गर्ल्स महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादुवेंदु की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये। छात्राओं द्वारा जयति जय.जय माँ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या एवं हिन्दी विभागध्यक्षा डॉ.सुषमा सिंह का प्राचार्या का शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
विभागाध्यक्षा प्रोफेसर शशिप्रभा तोमर द्वारा प्राचार्या का बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें अंजु कुशवाह प्रथम, राशिमा, पूनम द्वितीय, श्वेता ने तृतीय स्थान व सांत्वना पुरस्कार तनु ने प्राप्त किया। कविता गायन में हिना प्रथम, स्मृति जैन द्वितीय एवं जूली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए हिन्दी की दशा एवं दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा के साथ अन्य भाषाओं को भी जोड़ना चाहिए।
संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शना कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पल्लवी पाण्डेय ने किया। इस मौके पर हिन्दी विभागाध्यक्षा प्रो.शशिप्रभा तोमर, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ.सीमा रानी, सांस्कृतिक प्रभारी दर्शना कुमारी, डॉ.माया गुप्ता, डॉ. नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पाण्डेय, डॉ.ममता भारद्वाज, पिंकी यादव, समृद्धि, डॉ.चन्द्रा सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।