-मुज्जफरपुर में होने वाली राज्यस्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता में भाग लेगा धर्मवीर
शिकोहाबाद। प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रों ने मथुरा में आयोजित कुश्ती सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र धर्मवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगा। यह प्रतियोगिता मुज्जफरपुर में आयोजित की जायेगी। वहीं प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने फिरोजाबाद के बच्चूबाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संकुल स्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें आठ गोल्ड, छह सिल्वर और पांच कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 75 किलो ग्राम भार कुश्ती में विद्यालय के छात्र धर्मवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली।
माध्यमिक विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा में किया गया। जिसमें 75 किलो भार सीनियर वर्ग में धर्मवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो मुजफ्फरपुर में होगी। उसमें भाग लेगा। वहीं संकुल स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता बच्चूबाबा सरस्वती विद्या मंदिर फिरोजाबाद में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ गोल्ड, छह सिल्वर और पांच कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
जिसमें अमित ह्रेमर थ्रो, निशांत हैमर जूनियर वर्ग, अजय सब जूनियर वर्ग, चक्का फेंक में आयुष सीनियर, गोलाफेंक में लोकेश, 100 मीटर दौड़ में अजय, 800 मीटर दौड़ में रामवरन, 100 मीटर बाधा दौड़ अमित, 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। शारीरिक शिक्षक हरीसिंह के निर्देशन में टीम ने प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र सिसौदिया तथा प्रबंधक सतीश चंद्र यादव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।