-मिशन जागृति अभियान के तहत स्कूलों और काॅलेजों में आयोजित हुए कार्यक्रम
फिरोजाबाद। पुलिस विभाग द्वारा जिले में मिशन जागृति अभियान चला कर महिला और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को ज्यादा जागरूक कर उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों, शोषण और मानसिक उत्पीड़न से छुटकारा दिलाना है।
इसी क्रम में सोमवार को फिरोजाबाद क्लब में थाना उत्तर पुलिस द्वारा मिशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी आशीष तिवारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे उत्पीड़न को सहें नहीं। खुल कर अपनी आवाज को उठाएं। परिवार में माता-पिता और बड़े भाई-बहिन से खुल कर अपनी बात रखें। जिससे किसी भी समस्या में आने से पहले ही उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रीन आर्मी की महिलाए जुआ शराब पीकर हंगामा करने वालों को ठीक करने का काम कर रही है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं को हमेशा से आदि शक्ति के रूप में पूजा जाता है। उन्हे किसी के हाथ की कठपुतली नही बनना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन चाणक्य फाउंडेशन के प्रबंधक अखिलेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उमाशंकर मिश्र, रामनरेश कटारा, पूजा शर्मा, मनोरमा वशिष्ठ, रविता गुप्ता, अंबेश शर्मा, प्रशांत माहेश्वरी, सुनील गुप्ता, पवन गुप्ता, हरिशंकर राठौर, भानू उपाध्याय, पवन दीक्षित, मुकेश गुप्ता मामा के अलावा डॉ पवन कुमार महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी उत्तर कुलदीप दीक्षित ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं आईवे इंटरनेशनल स्कूल में थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नंदनी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
बीडीएम डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद में मिशन जागृति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एसएसपी आशीष तिवारी छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जिले में मिशन जागृति अभियान चला कर महिला और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को ज्यादा जागरूक कर उनके ऊपर होने वाले अत्याचारों, शोषण और मानसिक उत्पीड़न से छुटकारा दिलाना है।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्षा रानी गुप्ता, एसडीएम विवेक मिश्रा, सीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार राखी शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी उपासना सिंह और चेयरमैन प्रतिनिध राजीव गुप्ता सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं और महिला तथा अभिभावकों को बढ़ते साइबर अपराध, मनचलों द्वारा छात्राओं और युवतियों का पीछा करना और अश्सील फब्तियां कसना तथा अन्य यातनाओं से बचाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीलम, प्रीती सिंह, नीता धनगर, प्रोफेसर सीमारानी जैन, डॉ. नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी, डॉ.मोनिका सिंह, डॉ.ममता, पिंकी, निधि, समृद्वि आदि मौजूद रहे।