-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर जारखी, टूंडला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टूंडला। युवक एवं युवतियों में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एमएसएमई विकास कार्यालय भारत सरकार आगरा द्वारा सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर जारखी, टूंडला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्रओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा के उपनिदेशक ब्रजेश यादव ने आई.टी.आई. के प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा आज उद्यमिता का युग है और हमारे देश में संसाधनों और कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। मात्र हम लोगों को उसको उत्पादों में बदलने की आवश्यकता है, इसके लिये हमारे युवाओं में हुनर की आवश्यकता है। हेमलता यादव, प्रधानाचार्य आई.टी.आई ने कहा कि छात्र एवं छात्राऐं इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने स्वरोजगार स्थापित करेंगे इसके लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारी पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में सुरेश कुमार एल.डी.एम. (जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक फिरोजाबाद), शुभम अग्रवाल, राजेन्द्र मीणा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक (एसएमई) ने ऋण लेने के तौर तरीके, ब्याज दर, प्रोजेक्ट बनाने के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान देना है आदि विषयों पर अवगत कराया। शत्रुधन दिवाकार, प्रबन्धक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र फिरोजाबाद ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से अवगत कराया।
ओम प्रकाश चक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उ.प्र. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। योगेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिक्षु.) आगरा मण्डल आगरा ने छात्र-छात्रओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। आई.टी.आई. के सत्यप्रकाश कार्यदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 140 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी कर्मचारियो का सहयोग रहा।