फिरोजाबाद। सीएमओ कार्यालय के दो संविदा कर्मचारियों को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरासत में लेकर थाना मक्खनपुर में पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने फिलहाल दोनों कार्यालयों को सील कर दिया है।
सीएमओ कार्यालय में अनुराग सविता और प्रशांत वर्मा संविदा पर कार्यरत हैं। यह शहरी क्षेत्र में एनयूएचएम अकाउंटेंट का कार्य करते हैं। दोनों कर्मचारियों को सोमवार को शिकायतों के आधार पर रिश्वत लेने के मामले में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के साथ आये व्यक्ति ने अपने काम के लिए जैसे ही कर्मचारियों को रिश्वत दी, वैसे ही टीम ने दोनों को दबोच लिया। टीम दोनों कर्मचारियों को पकड़कर मक्खनपुर थाने ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम ने कार्यालय को सील कर दिया है।
इस मामले में सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह मीटिंग में थे, उसी दौरान यह जानकारी मिली। इन दोनों कर्मचारियों के रूम को लॉक कर दिया गया है। एंटी करप्शन टीम ने वापस आकर अपनी छानबीन करने की बात कही है। उन्हें भी पूरे मामले की जानकारी नहीं है। केवल दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेने की जानकारी है। पूरी जानकारी होने के बाद ही आपको बता सकेंगे। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी भी इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।