फिरोजाबाद: लक्ष्मी हॉस्पीटल में 10 माह के बच्चे के लीवर से निकाली 2.5 किलो की गांठ

फिरोजाबाद। शहर के नगला बरी स्थित लक्ष्मी हॉस्पीटल में एक 10 माह के बच्चे के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया। यह बच्चा लीवर हेमेंजीनोमा नामक बीमारी से ग्रसित था। लक्ष्मी हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट की टीम डॉ अजय सिंह, डॉ अभय गुप्ता, के पी सिंह, अभिषेक सिंह की टीम ने सफल सर्जरी करते हुए बच्चे के लीवर से जुड़ी हुई लगभग 2.5 किलो की गांठ (हेमेंजीनोमा) लंबाई चैड़ाई तकरीबन (15-12) सेमी निकाली।

डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की सर्जरी अपने आप में एक जटिल सर्जरी ह। जिसका हम लोगों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है और बच्चा पूर्णता स्वस्थ है। बच्चे ने मुंह से खाना पीना भी शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि अब पेट की बड़ी समस्याओं एवं बड़ी सर्जरी के लिए अनावश्यक बड़े शहरों की तरफ भागने की आवश्यकता नहीं है। मेरे व मेरे टीम के कुशल निर्देशन में पेट से संबंधित ऑपरेशन एवं जटिल ऑपरेशन अब आपके शहर फिरोजाबाद के लक्ष्मी हॉस्पीटल में संभव है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -