फिरोजाबाद: रवि यूनिटी हॉस्पीटल में 28 मरीजों की हुई सर्जरी

-अमेरिका और नीदरलैंड के डॉक्टरों द्वारा की जा रही है सर्जरी

फिरोजाबाद। रोटरी क्लब और रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल द्वारा रवि यूनिटी हॉस्पिटल में संयुक्त रूप से चलाए जा रहे विशेष शिविर में 110 मरीजों का उपचार के लिए पंजीकरण किया गया है। जिसमें अब तक 28 से अधिक मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है।

प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रोटेरियन राहुल बाधवा ने बताया इस कैंप में बच्चों की जन्मजात विकृतियों, कटे-फटे होंठ, चेहरे पर या शरीर पर जले के निशान की सर्जरी रवि यूनिटी हॉस्पीटल में अमेरिका और नीदरलैंड के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा की जा रही है।

प्रोजेक्ट एडवाइजर रोटेरियन लक्ष्मीकांत बंसल व रवि यूनिटी हॉस्पिटल के मैनेजर मनिंदर सिंह ने बताया कि 16 से 19 मार्च तक 28 से अधिक मरीजों की सर्जरी की गई है और 30 से अधिक मरीजों का उपचार 23 मार्च तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 110 लोगों का पंजीकरण किया गया है। 50 से अधिक लोग मेडिकली फिट फॉर सर्जरी नहीं है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -