-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने श्याम हॉस्पीटल को किया सीज
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
जैतपुर कला खेडानंद निवासी 21 वर्षीय रूबी पत्नी हरिश्चंद्र गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन महिला को श्री श्याम हॉस्पिटल थाना रसूलपुर क्षेत्र टूटी पुलिया के पास लेकर आए थे। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टर की गैर मौजूदगी में अस्पताल के कंपाउंडर ने गर्भवती महिला को कोई गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कारण चलते महिला की हालत गंभीर होने लगी। जब परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा तो कोई बात नहीं थोड़ी देर में ठीक हो जाएगी। लेकिन महिला की हालत अधिक खराब हो गई।
उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। प्रसूता की मौत के बाद सीएमओं के आदेश के पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने अस्पताल को सीज किया गया।