फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में सोमवार को विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्द्याटन प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ बलवीर सिंह एवं डाॅ केके वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा डाॅ अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीटा काटकर किया गया। शिविर मे कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ बलवीर सिंह से सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र देकर हार्दिक स्वागत किया। डाॅ केके वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी रक्तदाताओ का जूस पिलाकर उत्साहवर्धन किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सचिव (सरकारी) इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी जनपद फिरोजाबाद की जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है। आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है।
इस दौरान डाॅ शैलेश कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सौरभ यादव, कृष्णगोपाल, निकेता पचैरी, विनय प्रकाश अग्रवाल, डाॅ शैलेश कुमार, शमशुददीन, कृष्ण गोपाल आदि द्वारा रक्तदान किया गया।