फिरोजाबाद। विश्व फिजीयोथैरेपी दिवस पर एक निःशुल्क फिजीयोथैरेपी शिविर का आयोजन अशर्फी नगर हिमायुपूर में किया गया। शिविर में हड्डी, नसों, मांसपेशियों जोड़ो संबंधित बीमारियों का इलाज किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल आठ सितम्बर को दुनियाभर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुभिया भर में फिजियोथैरेपी के माध्यम से छोट-बड़े सभी रोगों का उपचार आसानी से किया जा सके। शिविर में एमपीटी आशीष वर्मा, राघव कश्यप, अन्नू, तन्नू राठौर, निशा आदि मौजूद रहे।
Related News
- Advertisement -