फिरोजाबाद: मेडिकल कॉलेज के ओपीडी पर्चा काउंटर पर फैली अव्यवस्थाओं पर गंभीर दिखे सीएमएस

-ओपीडी काउंटर नोडल प्रभारी, विभागाध्यक्ष संग मौके पर जाकर किया निरीक्षण, दिये निर्देश

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर्चा काउंटर पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमएस डा. नवीन जैन एवं ओपीडी काउंटर नोडल प्रभारी विभागाध्यक्ष डा.किरन कुमारी ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने सुपरवाइजर को दिशा निर्देश दिये।

मेडिकल कॉलेज में स्थित ओपीडी पर्चा काउंटर पर अत्यधिक भीड़ के चलते फैली अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर सीएमएस डा. नवीन जैन एवं ओपीडी काउंटर नोडल प्रभारी विभागाध्यक्ष डा. किरन कुमारी ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित सुपरवाइजर को इस समस्या को लेकर निर्देश दिये और बताया कभी सर्वर डाउन की वजह से भी दिक्कतें आती हैं।

सभी आने वाली जनता से एक रूपया खुला लाने की अपील की है। बताया एप के माध्यम से स्वयं अपना पर्चा बनवाये और अपना जो कोड नंबर आ रहा है वहां से पर्चा फ्री ऑफ कास्ट ले। यह व्यवस्था भी की गई है। तैनात गार्ड को भी चेतावनी दी कि व्यवस्थायें चाक चैबंद रखें। अगर कोई बीच लाइन में घुसने की कोशिस करे तो उससे सख्ती से निपटा जाए।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -