Skip to content

फिरोजाबाद: अटल भाषण प्रतियोगिता में नितिन रहे अब्बल

-प्रिंसी द्वितीय व काजल ने पाया तृतीय स्थान

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर युवा मोर्चा महानगर द्वारा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर अटल डिबेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस.आर.के डिग्री कॉलेज में किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें मंडल की टीम द्वारा युवाओं को अंक देकर विजेता व उपविजेता घोषित किया गया।

मंगलवार को एस.आर. के महाचिद्यालय में अटल डिबेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. ए.बी चैबे, रामसनेही शर्मा, पूरन चंद्र गुप्ता ने निर्वाह की। जिलाध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी ने कहा कि फिरोजाबाद में युवा मोर्चा ने प्रतियोगिता कराकर युवाओं के प्रतिभाओं को निखारते हुए उन्हें क्षेत्र से प्रदेश स्तर तक पहुंचाने का काम करेगा।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद पाराशर ने कहा कि युवाओं ने अपनी प्रतिभा के जरिए देश के भविष्य को बताया है और देश की राजनीति के विषय में अपनी दृढ़ता से मजबूती से अपना पक्ष रखा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितिन रावत, द्वितीय स्थान प्रिंसी व तृतीय स्थान काजल गर्ग ने प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं निर्णायक मंडल के जजों का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विकास दिवाकर व पवन तेंगुरिया रहे। इस दौरान राहुल शर्मा, देश दीपक, मयंक, अमन, हिमांशु, ध्रुव, संकेत, अतुल आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *