Skip to content

शिकोहाबाद: होली मिलन समारोह में सेवानिवृत फौजियों को किया सम्मानित

शिकोहाबाद। मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान सेक्टर नंबर दो आवास विकास कॉलोनी में नगला गुलाल व कॉलोनी के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से तीज पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विधायक मुकेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव, नगर अध्यक्ष भाजपा विशाल गुप्ता, सुशील यादव, सतदीश यादव, और रिटायर्ड सीओ जगदीश चंद्र अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इस दौरान आयोजकों ने रिटायर्ड फौजियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने प्राचीन होली गीत गाए और नई पीढ़ी को होली गीत तथा होली की परंपरा को जीवंत बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आज होली की परंपरा प्रायः लुप्त सी होती जा रही है। होली मिलन समारोह के माध्यम से इस परंपरा को जीवंत बनाये रखने में सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में देवचंद्र, नरेंद्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष मेजर रामवीर सिंह, मेजर ओमकार सिंह,आरपी सिंह, ओमकार आदि सैनिकों को सम्मानित किया गया। पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश यादव, ई. योगेश यादव, रमेश,अनिल यादव, धर्मेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, महेश मौजूद रहे। संचालन पाली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. राघवेंद्र सिंह और ईं. रामब्रेश यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *