Skip to content

सिरसागंज: जूनियर वर्ग में ईशू एवं सीनियर वर्ग में रोहित हुये चयनित

-एम.डी. जैन इंटर कॉलेज में आयोजित हुई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

सिरसागंज। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना के निर्देशन एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, अश्वनी कुमार जैन, प्रभारी अंजय जैन, प्रशांत जैन ने भगवान महावीर स्वामी एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 26 एवं सीनियर वर्ग में 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर स्मार्ट गाँव, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, भूकम्प रोधी अलार्म, फायर अलार्म, कूलर, सैनिटाइजर मशीन, वाटर पॉल्युशन, हाइड्रो लिक लिफ्ट, पावर बैंक, ऑटोमैटिक ड्रिप स्टैंड, इंजन बाय एक्सलेटर, पवन चक्की, इलेक्ट्रिक टेस्टर लेजर लाइट सिक्योरिटी आदि प्रमुख रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में जूनियर वर्ग में राजीव जैन, निर्भय जैन, डा. नितिन मिश्र एवं सीनियर वर्ग में निशान्त जैन, ध्रुव कांत एवं नितिन जैन रहे।

निर्णायक मंडल द्वारा जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए जूनियर वर्ग में ईशू एवं दीपक की टीम एवं सीनियर वर्ग में रोहित राजपूत एवं रितिक बघेल की टीम का चयन किया। इस दौरान संजय कटारा, संदीप जैन, संजीव जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, सत्यपाल सिंह, दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव, धीरज जैन, परेश जैन, शिव कुमार सिंह, विष्णुमणि, हरीशंकर, रामगोपाल, मनोज शाक्य, विपुल जैन, नितिन जैन, अमित जैन, योगेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *