Skip to content

सिरसागंज: विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की अद्भूम प्रतिभाऐं

सिरसागंज। अमेजिंग वर्ल्ड विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन निदेशक अंशुल खंडेलवाल एवं जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। जिसमें बच्चों अमेजिंग माॅडल प्रस्तुत किये। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज कमलेश कुमार एवं नगर पालिका परिषद सिरसागंज अध्यक्ष सोनी शिवहरे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान कृष्ण कुमार खंडेलवाल, अंशुल खंडेलवाल एवं प्रधानाचार्या ललिता वशिष्ठ द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा मॉडलों का अवलोकन कर सराहना की गई। विवेक मिश्रा द्वारा विज्ञान के विषय पर बच्चों को समझाते हुए उनके मॉडलो के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होने के लिए प्रेरित किया। सोनी शिवहरे ने बच्चों के मॉडलो की सराहना करते हुए उनमें प्रदेश स्तर तक पहुंचने की शुभकामनाएं प्रेषित की। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 8 तक के 105 बच्चों ने 35 विभिन्न प्रकार के मॉडल सेटेलाइट, ज्वालामुखी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, भूकम्प रोधी अलार्म, सोलर, वैक्युम क्लीनर, विंड मिल, रेन अलार्म, रोबोट मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन राजीव जैन, दीपक जादौन एवं सुखेन्द्र यादव ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान विनय, द्वितीय स्थान मृदुल एवं देवांश गिरी एवं तृतीय स्थान तनिष्का जैन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन ललिता वशिष्ठ एवं गणेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में देव शरण आर्य, संजय शर्मा, दिलीप जादौन, प्रीति जादौन, दीपक तिवारी, विशाल गंगवार, रोहित भदौरिया एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *