Skip to content

फिरोजाबाद: नियुक्ति पत्र पाकर खिले प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों के चेहरे

-जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम ने प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नव चयनित कुल 1395 प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन पद स्थापन एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिसका संजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ की जा रही है। उन्होंने प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों से कहा कि स्वयं विद्यालय में बच्चों के प्रति जागरूक रहकर, उनकी शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण करेंगे और उनके भविष्य को उज्जवल बनाएंगे। इस विश्वास पर सभी को खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृति विद्यालय में भी चयन प्रक्रिया कराई जा रही है, भर्ती प्रक्रिया युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापक सत्यवीर सिंह, रोहित यादव, मोनिका कुमारी, ओमकांत, गणेश चंद्र प्रेमी, उपेंद्र यादव, हरि सिंह राठौर, सोनवीर सिंह राठौर को प्रवक्ता एवं मधु और दीप्ति यादव को सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि उत्तर प्रदेश बदल रहा है। अपनी नई जिम्मेदारी पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निर्वहन करेंगे। जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता ने अध्यापकगण से कहा कि जिन को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन्हें बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी होगी और शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाना होगा।

महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने-अपने विद्यालय जाएं और वहां कुछ नया कर दिखाए। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना व शिक्षकगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *