Skip to content

सिरसागंज: जूनियर में अमन व सीनियर में अंश रहे अब्बल

-जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 76 विद्यालयों के 278 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

सिरसागंज। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डा. निशा अस्थाना एवं जनपद प्रभारी अश्वनी कुमार जैन, प्रधानाचार्य नीरज जैन के संयोजन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर  माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। अतिथियों ने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए उन्हें सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ निशा अस्थाना ने राज्य स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के गोल्ड मेडल विजेता अश्वनी कुमार जैन, रजत पदक विजेता अक्षांस शर्मा, सौरव, वैभव पांडेय, न्यासा वलेचा, अवन्तिका शर्मा, प्रिंसी पराशर, अंश भदौरिया को सम्मानित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जनपद के 76 विद्यालयों के 278 विद्यार्थियों के साथ 80 मार्गदर्शक शिक्षकों, प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छ उपविषयों पर 144 मॉडल प्रस्तुत किए गए

निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन राजेश यादव, राहुल रावत, रत्नेश कुलश्रेष्ठ एवं भारती शर्मा ने किया। जूनियर वर्ग में अमन कुमार, हिमांशु गौतम प्रथम, ईशू, दीपक गुप्ता द्वितीय, हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ सांत्वना पुरस्कार कनक जैन, जुबली यादव, इक्षिता जैन, दीक्षा, प्रिंस कुमार ने प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में अंश कुमार प्रथम, प्रगति द्वितीय एवं विवेक कुमार ने तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार सौरभ कुमार, आलोक कुमार, भानु प्रताप, अंजू खान एवं प्रशान्त कुमार ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः 4000, 3000, 2000 एवं सांत्वना पुरस्कार 500 रु दोनों वर्गों में प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *