Skip to content

फिरोजाबाद: साइकिल चलाकर, दिया जागरूकता का संदेश

फिरोजाबाद। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय से स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों ने साइकिल रैली द्वारा साइकिल के प्रयोग के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया।

एसीएमओ डॉ अशोक ने कहा कि साइकलिंग अब फिटनेस का कारण बन चुकी है। पहले साइकिल लोगों की जरूरत हुआ करती थी जब अन्य साधन नहीं होते थे। वर्तमान में बच्चों और किशोरों को छोड़कर अधिकांश लोग साइकिल चलाकर फिटनेस बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से घुटने खराब नहीं होते। हमेशा साइकिल चलाने से घुटनों में चिकनाई बनी रहती है। साथ ही साइकिलिंग से दिल को ठीक रखने में सहायता मिलती है।

डीपीएम मोहम्मद आलम ने कहा कि आज यह साइकिल यात्रा लोगों को संदेश देने के लिए निकाली गई है। इससे प्रेरणा लेकर भी स्वास्थ्य कर्मी साइकिल का प्रयोग करेंगे। साथ ही अन्य लोग भी साइकिल का प्रयोग करें। साइकिल चलाने से शरीर की एक्सरसाइज के साथ ही मोटापा नहीं बढ़ता है। डीसीपीएम रवि ने कहा कि आज के दौर में यदि सभी लोग प्रतिदिन 5 से 10 किलोमीटर साइकिल चलाएं तो शरीर फिट रहेगा और बीमारी भी कम होंगी साथ ही पर्यावरण में प्रदूषण की कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *