फिरोजाबाद: पैमेश्वर गेट की पुलिया से लेकर आसफाबाद रेलवे फाटक तक 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क का होगा निर्माण

-सदर विधायक ने महापौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संग रखी सड़क निर्माण कार्य की नींव
फिरोजाबाद। सदर विधायक के अर्थक प्रयासों से पैमेश्वर गेट की पुलिया से लेकर आसफाबाद रेलवे फाटक तक दाहिनी ओर वाली कच्ची 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एक करोड पच्चपन लाख रू. से कराया जायेगा।
रविवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर एवं पार्षदों की गरिमामयी मौजूदगी में पैमेश्वर गेट की पुलिया से लेकर आसफाबाद रेलवे फाटक तक दाहिनी ओर वाली कच्ची 1.30 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत हवन-पूजन कर किया गया। नगर विधायक ने इसी मार्ग पर पालिकाध्यक्ष रहते हुए बर्ष 2008 में कन्हैया नगर पार्क का निर्माण कराया था। इस सड़क के निर्माण के बाद लाइन पार क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।
इस दौरान भाजपा नेता सुनील शर्मा, रामनरेश कटारा, ओमपाल सिंह निडर, अनुपम शर्मा, हर्ष शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, भगवानदास शंखवार, अमित गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, प्रमोद राजपूत, राजकुमार छिब्बर, क्षेत्रिय पार्षद देवेंद्र राजपूत, सुनील शर्मा, विजय शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, ऊषा देवी, आदि मौजूद रहे।