फिरोजाबाद। आईजी रेंज आगरा के निर्देश पर गठित रेंज स्तरीय कमेटी ने पुलिस टीम के साथ विभिन्न मुकदमों में बरामद किया गया। 1575 किलो गांजे का विनष्टीकरण किया गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना एका में एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मुकदमों में बरामद 1575 किलों गांजे का विनष्टीकरण अधिकारियों की मौजूदगी में जेआरआर वेस्ट मैनेजमेंट प्रा0लि0 धरैरा, एत्मादपुर जनपद आगरा में किया गया। गांजे की विनष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, एसपी यातायात मथुरा, सीओ जसराना, थाना प्रभारी एका के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।