-उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की नर्सरी परिसर में समाज कल्याण विभाग ने कराया सामूहिक विवाह
फिरोजाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को सिविल लाइंस स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की नर्सरी परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सामूहिक विवाह का शुभारंभ किया। जिले भर के 191 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं 83 जोड़ों ने निकाह कराया गया। कुल 274 का विवाह सम्पन्न हुआ।
जिला मुख्यालय स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की नर्सरी पर आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बुके देकर स्वागत किया। मंच पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कम खर्च में गरीबों के बच्चों के विवाह हो सकें। इसके लिए पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वर और वधु को परिजनों के साथ ही मंत्री और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आशीर्वाद दिया गया। हिंदू जोड़ों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ ही अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
वहीं मुस्लिम जोड़ों काजी ने निकाह कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, फिरोजाबाद ब्लाक प्रमुख डाॅ लक्ष्मी नारायण यादव, डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोधन वैश्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।