दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा
फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में विचाराधीन अपहरण हत्या के मुकदमों के दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। दोनो पर 60-60 हजार का जुर्माना किया गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में की गयी प्रभावी पैरवी एवं ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विद्वान न्यायाधीश ने थाना लाइनपार के गांव गुंदाऊ नगजा सदासुख निवासी ओमवीर पुत्र भगवान सिंह, सत्यवीर पुत्र श्यामप्रसाद को हत्या, अपहरण व सबूत नष्ट करने के मुकदमें में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनो पर 60-60 हजार का जुर्माना किया गया। अभियुक्त को सजा दिलाने में अभियोजक अवधेश शर्मा एवं कोर्ट पैरोकार विनोद कुमार का सहयोग रहा।