फिरोजाबाद: जनपद में बरामद 32.794 किलो मादक पदार्थ का हुआ विनष्टीकरण

-टीम ने एत्मादपुर फैक्ट्री में ले जाकर नष्ट कराए मादक पदार्थ
फिरोजाबाद। जनपद में ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा माल निस्तारण के लिए चलाए जा रहे अभियान में जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने 157 एनडीपीएस अभियोग से संबंधित 32.794 किलोग्राम मादक पदार्थ का विनष्टीकरण अधिकारियों की देखरेख में किया गया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस द्वारा बमराद किए चरस, गांजा, नशीला पाउडर का निस्तारण के लिए गठित टीम के नेतृव में गुरूवार को विभिन्न थानों से बरामद 32.794 किलोग्राम मादक पदार्थ का विनष्टीकरण जनपद आगरा की जेआरआर वैस्ट मैंनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एत्मादपुर आगरा में जनपदीय डीडीसी कमेटी की उपस्थिति में भस्मक भट्टी में नष्ट कराया गया। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित कुल 1470 अभियोगों में कुल 21 क्विंटल 10 किलोग्राम मादक पदार्थों को भस्मक भट्टी में नष्ट कराया जा चुका है।