फिरोजाबाद। बंद मकान में जुआ खेल रहे 35 जुआरियों को थाना रामगढ़ पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके पास से 29 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई है। वहीं, 34 मोबाइल 8 बाइक और एक कार भी बरामद हुई है।
रविवार को रामगढ़ क्षेत्र के बारह बीघा अब्बास नगर स्थित बंद मकान में बड़े पैमाने पर हारजीत की बाजी लगाई जा रहीं थीं। जिसमें लाखों के दाव खेले जा रहे थे। क्षेत्र में इतने बड़ा जुआ होने के बाद भी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई थीं। सूचना किसी तरह सर्विलांस टीम तक पहुंची। सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची और मकान में बाहर से ताला डाल दिया।
इसके बाद सूचना इलाका पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर भारी मात्रा में थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।मौके से 35 जुआरी पकड़े गए। भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना पर सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मय थाना प्रभारी संजीव दुबे के साथ अब्बास नगर पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके से 29.90 लाख, 925 रुपये, 34 मोबाइल, 8 बाइक और 1 कार बरामद की है।