फिरोजाबाद। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सूचना का अधिकार परिषद के अध्यक्ष रश्मि कांत राठौर ने अपने जन्मदिन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में किया। जिसमें लगभग 35 रक्तवीरों ने ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर रश्मि कांत राठौर ने कहा कि रक्तदान करने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। ब्लड डोनेट करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती है। बल्कि अलग ही ऊर्जा का संचार होता हैै। हमारे संगठन का उद्देश्य रक्तदान के प्रति देश की जनता को जागरूक करना है। इस दौरान संस्था के प्रदेश सचिव रोहित वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ई. भूपेंद्र निषाद, प्रदेश संगठन मंत्री योग गुरू वीरेश कुमार यादव, मिनी कुलश्रेष्ठ, हिमांशू, आंशू पंडित, कमल कुमार, शिवांग राठौर, डाॅ वीकेश यादव, पारस यादव आदि मौजूद रहे।