फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर 76 वाॅ गणतंत्र दिवस पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। साथ ही अमर शहीदों के बलिदान को याद कर नमन किया।
इस दौरान विधायक शिकोहाबाद डाॅ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डाॅ दिलीप यादव, रामप्रकाश यादव, रमेश चंद्र चंचल, मीना राजपूत, रोमा यादव, नीरज यादव, अब्दुल सलाम एडवोकेट, जमुना कठेरिया, योगेश गर्ग, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, राजू जर्रार, कमलेश यादव, गुलाब सिंह यादव, गौरव यादव, सोनवीर यादव, देवेंद्र लोधी, राजकुमार राठौर, डाॅ एसके अरूण, बंटूु कठेरिया आदि मौजूद रहे।