फिरोजाबाद। माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में 76 वाॅ गणतंत्र दिवस समरोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ देकर कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उदयन गुप्ता एवं प्रधानाचार्य सुल्तान सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने माॅ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शुभारम्भ किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियो देकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने भविष्य के प्रगति पथ की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। इसके लिए उन्हें कर्तव्य निष्ठ संस्कारवाना होने की महती आवश्यकता है। प्रधानाचार्य ने कार्यकमों की सराहना करने के साथ सभी अभिभावको ंएवं छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कार्यकम का समापन किया।