फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात 9 आरक्षियों को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति की गई है। एसएसपी ने 9 आरक्षियों को वर्दी पर एक स्टार लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत 9 ऑपरेटरों को परीक्षा के आधार पर प्रमोशन मिला है। सभी लोगो की उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति हो गई है। सभी को एसएसपी, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया ने वर्दी पर स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
पदोन्नति पाने वालों में सीसीटीएनएस कार्यालय ओमवीर सोलंकी, राहुल कटारा, सोशल मीडिया सेल एसएसपी कार्यालय नरेन्द्र सिंह, थाना रसूलपुर विवेक खोंखर, थाना साइबर क्राइम के मनुज कौशिक, थाना एका के धीरज प्रकाश, थाना सिरसागंज के धु्रव किशोर, थाना मटसेना के दीपक कुमार हैं। सभागार में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने सभी को शुभकामनाएं दी।