एसपी सिटी व नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ सिटी संग नगर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा



-ड्रोन कैमरे से कराई निगरानी, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रहा पुलिस फोर्स तैनात

फिरोजाबाद। छह दिसम्बर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया। सुबह से शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं नगर में एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ड्रोन कैमरे से नगर की सुरक्षा को परखा।

जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरासिया ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस फोर्स के साथ नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन कैमरे से नगर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी परखा। उन्होंने पैदल मार्च के दौरान आम जनमानस एवं व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है। अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर को बिना प्रमाणिकता जाने शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध।

वहीं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां अपनी टीम के साथ नगर की मस्जिदों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इस दौरान थाना प्रभारी उत्तर राजेश पांडे, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज कुमार, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे आदि मौजूद रहे।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter