शिकोहाबाद: सम्राट ऑफ एसआरएस ने दो दिवसीय टूर्नामेंट जीता

शिकोहाबाद। स्व. श्रीराम सिंह व सत्यवती की स्मृति में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एसआरएस मैमोरियल इंटरनेशनल सीनियर सैंकंडरी स्कूल नौशहरा स्थित विद्यालय में किया गया। इसमें प्रमुख चार टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच सम्राट ऑफ एसआरएस व लीजेंडवीर योद्धा के मध्य खेला गया। जिसमें एसआरएस की टीम ने मैच सात रन से जीत लिया।

टॉस सम्राट ऑफ एसआरएस के कप्तान संचित वर्मा ने जीता। पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 108 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक 58 रन रोहित यादव ने बनाये। जवाब में खेलने उतरी टीम लीजेंड वीर योद्धा मात्र 101 रन बना कर आल ऑउट हो गई। इस तरह एसआरएस की टीम ने सात रन से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। लीजैंड की तरफ से सर्वाधिक 44 रन विष्णुदेव ने बनाये। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक जयवीर सिंह तोमर ने मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यापक मंजेश कुमार, अतुल कुमार, रमन तिवारी, ऋषीकांत वर्मा, शुभम, उमेश कुमार, ममता, तूषा फातिमा, कनक, दीक्षा शर्मा, अभय कुमार, वर्षा जादौंन, अंबिका तोमर, नंदा तोमर, विक्रम सिंह, नंदानाज, हनी फारुकी, सुकीर्ति आदि सभी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 865