फिरोजाबाद: एसडीएम को फैक्टी में दूध से निर्मित उत्पाद मिलें नकली, कराया नष्ट

फिरोजाबाद। उप जिलाधिकारी सदर विकल्प ने ग्राम नसीरपुर थाना बसई मौहम्मपुर में घी, खोआ एवं दूध बनाने वाले फैक्ट्ररी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को जाँच में लगभग 200 किलोग्राम दूध से निर्मित समस्त उत्पाद नकली पाये। लाईसेंस की भी अवधि समाप्त मिली। उन्होंने मौके पवर नकली उत्पाद को नष्ट कराया। साथ ही काम कर रहे मजदूरो से फैक्ट्ररी मालिक का नाम पूछा, तो उन्होंने फैक्ट्ररी मालिक का नाम रंजीत कुमार एवं रविन्द्र कुमार बताया है।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1350