फिरोजाबाद: चोरी का अनावरण करते हुए एक चोर दबोचा, लाखों के आभूषण बरामद

फिरोजाबाद। नगर में चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस ने चोरी का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से लाखों रू मूल्य के स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस के साथ चोरी का घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त रवि शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी इंद्रा नगर नई आबादी लालउ रोड को मथुरा नगर रोड के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अभियुक्त रवि के कब्जे से सोने का एक पेंडल, एक अंगूठी, एक जोडी कान की झुमकी, 02 जंजीर, 01 जोड़ी हाथ के खडुआ, 250 रुपये बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने मौहल्ला शांति नगर से चोरी की है। जेबरात बरामद हुए है।