फिरोजाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें

फिरोजाबाद। जनपद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
थाना उत्तर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पीड़ितों की जनसुनवाई करते हुए कहा कि किसी भी फरियादी को शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। समयवद्धता से शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। जनसुनवाई में शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।