फिरोजाबाद: वन विभाग टीम पर हमले के आरोपी से मुठभेड़

-पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, राइफल बरामद
फिरोजाबाद। लकड़ियों का अवैध कटान करने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर हमलावरों ने हमला बोल दिया था। जिसमें वन विभाग के कई लोग घायल हुए थे। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। रात्रि में पुलिस की हमलावर से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से हमलावर घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरिहा के जंगलों में लकड़ी काटने की सूचना पर रेंजर श्यामू सिंह अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहां लकड़ी काट रहे लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था और दो रायफलों को छीन कर फरार हो गए थे। इस घटना में वन विभाग के कई लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने थाना नसीरपुर में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वन विभाग टीम पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी दतावली चैराहा यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास खड़ा हुआ है।
तभी सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी। दतावली चैराहे की तरफ आते हुए पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। हमलावर के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम ध्रुव पुत्र राम खिलाड़ी निवासी गांव हरिहा थाना नसीरपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से छीनी गई एक सरकारी रायफल, एक मोटर साइकिल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया बाकी अन्य हमलावरों की भी तलाश की जा रही है।