फिरोजाबाद: विश्व हिंदू महासंघ ने किया दंड पूजन

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू महासंघ महानगर ने वैलेंटाइन-डे से पूर्व दंड पूजन कार्यक्रम आयोजन एडवांस वाटिका में किया गया। दंड पूजन कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री अंकित उपाध्याय के निर्देश एवं जिलाध्यक्ष ठा दिनेश जादोन के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष गेंदालाल राठौर की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारीगणों से कहा कि जहां भी गलत कृत्य करते हुए युवक-युवती नजर आए, उन पर कड़ी निगरानी रखते हुए विरोध करना है। उनको सही रास्ते पर लाने का आग्रह करना है। इस दौरान केशवदेव शंखवार, संजय भारद्वाज, सुनील शर्मा, सुनील राठौर, हरिओम राठौर, राजकुमार राठौर, योगी राजपूत, योगेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे।