फिरोजाबाद: स्वयंसेविकाओ ने सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति ली शपथ

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन मलिन बस्ती लेबर कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को सडक सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा के संदर्भ में मलिन बस्ती की जनता को जागरूक करने हेतु स्वयंसेवकों ने डॉ निशा के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया ने बच्चों को अपने परिवार के अन्य सदस्यों को नशे से दूर रखने हेतु संकल्प लेने का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह ने टीबी मुक्त समाज तथा नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गयी। शिविर का समापन खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ किया गया। जिसमें वर्षा, जेबा विजयी विजयी रही। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय की प्रधानध्यापिका मूवी शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधाध्यापक कल्पना राजौरिया, अनुराग मिश्रा, अर्शी, अंजुम, शालिनी, सती के अलावा स्वयंसेविका प्राची, संध्या, रजनी, भूमिका, दिव्यांश आदि रही।