खैरगढ़: विवाहित ने लगाई फांसी, बचाया

खैरगढ़। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत विवाहित ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। बहू को फंदे पर लटका देख सास ने चीख पुकार मचा दी। जिससे मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने कमरे के किबाड़ तोड़ कर महिला को फंदे से उतारा और चिकित्सक के पास ले गये। जहां उसका उपचार चल रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव बरौली निवासी प्रीति ने सुबह करीब 7 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में बंद होकर फंदा लगा लिया। उसकी सास ने जब बहू को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने दरवाजा तोड़ते हुए विवाहिता को फंदे से उतार लिया। ग्राम पंचायत प्रधान रवि ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेन्टर भेज दिया। जहां चिकित्सको ने महिला को खतरे से बाहर बताते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया है।