फिरोजाबाद: पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दबोचा

फिरोजाबाद। घर में घुसकर महिला के छेड़खानी करने वाले पॉक्सों एक्ट में वांछित अपराधी को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ गश्त दौरान घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त अमन खां पुत्र जलाल खां निवासी अमीराबाद थाना मनिहारी जिला कटिहार को ममता नगर थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी सरगरमी से तलाश कर रही थी। अभियुक्त के खिलाफ थाना उत्तर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
थाना नसीरपुर पुलिस ने मारपीट के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को दुनाली बन्दूक सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ब्रजेश कुमार पुत्र सिलेटी सिंह निवासी हरिहा थाना नसीरपुर को दुनाली बन्दूक सहित गिफ्तार किया है। थाना नारखी पुलिस ने एक बाल अपचारी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ गया बाल अपचारी बैंदी की पुलिया से जौंधरी की ओर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाल अपचारी के पास से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।