फिरोजाबाद: महाकुंभ यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं को दिलाई जा रही है पूर्ण सुरक्षा

-अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया
फिरोजाबाद। महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे लोगो को सकुशल पहुंचाने के कार्य में डीएम रमेश रंजन के निर्देशन में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर विभिन्न ट्रेनों से कुंभ जा रहे लोगो को सुरक्षा प्रदान की गई।
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जा रहे यात्रियों की सुरक्षा को परखने के लिए जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर एडीएम विशु राजा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में लगातार निगरानी रखी जा रही हैं। जिससे किसी प्रकार की अनावश्यक भगदड़ नहीं होने पाए।
साथ ही निर्देश दिए हैं कि लगातार टीमें आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें और यह सुनिश्चित कर ले की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।