फिरोजाबाद: शिक्षक संघ के नवागत अध्यक्ष का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का बुधवार को राणा प्रताप इंटर कॉलेज भोंडेला टूंडला में प्रधानाचार्य राजपाल सिंह चैहान की अध्यक्षता में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा जीवन पर्यंत शिक्षकों की समस्याओं के प्रति प्रयास करता रहूंगा, उनके निवारण का हर संभव प्रयास करूंगा। जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी सही रूपरेखा में शिक्षकों के हित में कार्य कर रही है, शिक्षकों की हर समस्या का निदान शिक्षाधिकारियों से करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र मिश्रा, राजकुमार उपाध्याय, मोहम्मद आसिम, धर्मेंद्र यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, गोकुल चंद्र गौतम, अशोक कुमार शर्मा, विनोद, सुनील शर्मा, नीरज शर्मा, वेदप्रकाश, शिवकुमार गौतम, राम महेश यादव, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।