फिरोजाबाद: चालक यातायात नियमों का पालन कर पार्किंग में खड़ा करें वाहन

-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सीओ सदर, टीएसआई ने वाहनों की चेकिंग
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में जनपद में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करते हुए यातायात नियमोें का पालन करने के निर्देश दिए। चालक अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें। राजमार्ग पर खड़े वाहनों के खिलाफ वाहन स्वामियों पर कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में शनिवार को सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृव में टीएसआई महेश यादव ने टीम के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों को निर्देश है कि वह वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें। जिससे दुर्घनाओं से बचा जा सके। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों व संकेतों को अपने परिजनों राहगीरों को जानकारी दे और हमेशा यातायात नियमों को पालन करें। जिससे होने वाली दुर्घनाओं में कमी आ सके।