फिरोजाबाद: यूपी बोर्ड परीक्षाएं कल से, प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम

-107 परीक्षा केंद्रों पर 73709 परीक्षार्थी शामिल होगें
फिरोजाबाद। जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले के 107 परीक्षा केन्द्रो पर 73709 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए है। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृव में टीमें प्रातः काल से ही संघन चेकिंग में जुट जाएगीं।
बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा कक्षों की निगरानी करेेगें। 73709 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 37319 परीक्षार्थी हैं। जिसमें छात्र 20986 और छात्राएं 16333 शामिल है।
इसी तरह इंटरमीडिएट में 36960 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें छात्र 21340 और छात्राएं 15620 शामिल है। छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अपनी अपनी सीटें देखी। जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देश पर सभी कालेजों में प्रवेश पत्र वितरित किए जा चुके है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 107 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगें।