फिरोजाबाद: बिजली के उपकरण चोरी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़



-तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, तीनों घायल

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और बिजली के तार चोरी करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए। उनके पास से अवैध असलाह, कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ है।

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर और बिजली के तार चोरी करने के मामले में थाना शिकोहाबाद में 12 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस घटना के खुलासे के लिए दो टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर तार चोरी करने वालों की सूचना पर पुलिस असुआ जंगल की ओर चेकिंग करने लगी। तभी बिलोटिया मार्ग पर एक मैक्स पिकअप आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखकर पिकअप सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने पिकअप मोड कर भागने का प्रयास किया। मोड़ते समय हड़बड़ाहट में पिकअप गाड़ी मोड़ पर फंस गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख पिकअप सवार संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम ओमवीर सिंह पुत्र नत्थी लाल निवासी गांव नागर थाना निबोरा जनपद आगरा, सत्तार पुत्र शहाबुद्दीन निवासी बीवी मस्जिद के पास कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ फिरोजाबाद और वसीम पुत्र अख्तर खान निवासी नयावास थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी सुपर फाइन फैक्ट्री के पास थाना रामगढ़ फिरोजाबाद बताया। इनके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी ओमवीर पर 8, वसीम पर 11 और सत्तार पर पांच मुकदमे पंजीकृत हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक अमित तोमर, दीपक तिवारी, चमन कुमार शर्मा, सुरेंद्र कुमार, निशांत कुमार, रजत तोमर, किरण पाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter