फिरोजाबाद: चार शातिर अपराधी असलाह सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद में एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में थाना सिरसागंज पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर छापा मारकर चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह के नेतृव में पुलिस टीम ने बिजली का तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को छापा मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इमरान पुत्र इकराम निवासी दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर, यामीन पुत्र अफसर अली निवासी कोहिनूर रोड थाना रामगढ, इशाक पुत्र शाबुद्दीन निवासी चिस्तीनगर कश्मीरी गेट थाना रामगढ को गांव गुडिया टिकुर के पास से गिरफ्तार किया है।
तीनों अपराधी बिजली के तार चोर करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। तीनों कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद हुए है। इसी थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्त रिंकू पुत्र राजेन्द्र गिहार निवासी गिहार कालोनी सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।