टूंडला: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को रोंदा, दो की मौत

-बोर्ड के पेपर देकर घर वापस लौट रहे थे छात्र
टूंडला। मंगलवार को बाइक सवार तीन छात्रों को थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चैराहे के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे। इसमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा थी। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव कोटकी निवासी पवन कुमार पुत्र होतीलाल,रवकेश पुत्र राधेश्याम और श्रीनगर पचोखरा निवासी टीटू पुत्र अशोक परीक्षा देने के लिए गए थे। परीक्षा देकर वापस तीनों एक बाइक पर लौट रहे थे। तभी थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चैराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस घटना में पवन कुमार और रविकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया। वही, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। थाना नारखी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी की जा रही है।