फिरोजाबाद: तलवार की नोंक पर हिंदुओं को मुसलमान बनाने वाला ओरगंजेब महान कैसे-एसपी सिंह बघेल



-टूंडला सीएचसी पर हुआ ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ
-मंत्री बोले सरकारी अस्पताल में जांच और इलाज कराएं मरीज

फिरोजाबाद। केंद्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया। औरंगजेब को महान बताने वाले सपा विधायक को भी उन्होंने आढे हाथ लिया।

सुबह 11 बजे सीएचसी पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का सीएमओ डा. रामबदनराम और अधीक्षक डा. बीडी अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। हेल्थ यूनिट का शुभारंभ करने के उपरांत उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को महान बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा चश्मा पहने हुए हैं जिसमें मुसलमान के सिवाय कोई नहीं दिखता। जो औरंगजेब को महान कहते हैं तो घटिया किसको कहेंगे। औरंगजेब कट्टर सुन्नी था।

बादशाह ऐसा होना चाहिए था जिसको हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी समान नजर आने चाहिए थे। गुरु तेग बहादुर की शहादत उसके कार्यकाल में हुई थी। उसको महान नहीं कह सकते। उसने तलवार की नोक पर लाखों हिंदुओं को मुसलमान बनवाया। शिवाजी महाराज के बेटे शंभू जी महाराज के साथ क्रूरतम व्यवहार किया गया था। जजिया कर लगाया गया था। जो अपने चार भाइयों को मारकर सिंहासन पर बैठता है वह महान कैसे हो सकता है। उसने अपने पिता शाहजहां को जेल में कैद कर दिया।

शाहजहां ने अपने पुत्र के लिए लिखा था कि तुझसे अच्छे तो हिंदू होते हैं जो अपने पिता के लिए तर्पण करते हैं। तू अपने जिंदा आप को पानी भी नहीं दे सकता। कई लोग मुसलमान पर गिद्ध दृष्टि रखे हुए हैं जिसमें नंबर एक पर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हैं। यह सब लोग मुसलमान वोटो को अपने पक्ष में करने के लिए ऐसे बयान देते हैं। इस मौके पर विधायक प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत बघेल, पालिकाध्यक्ष भंवर सिंह, रामतीर्थ चक, सचिन जैन, डा. पूनम कौशिक, डा. प्रांजल माहेश्वरी, डा. लाल कुमार, डा. सोनू चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter