फिरोजाबाद: होली मिलन समारोह में स्वयंसेवकों ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

फिरोजाबाद। सामाजिक समरसता मंच चंद्रनगर महानगर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में 295 स्वयंसेवकों एवं समाज के बंधुओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संघ के स्वयं के प्रकल्प दीनदयाल धाम द्वारा निर्मित प्राकृतिक गुलाल से होली खेली गई।
कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल वास्तु शास्त्र के ज्ञाता मेम्बर ऑफ दी केंट, प्रदीप महानगर संघचालक, अखिलेश सह विभाग प्रचारक एवं मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक प्रमोद मंचासीन रहे। गायन मण्डली द्वारा मधुर संगीत में होली के लोक गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्रोता आनंद मग्न होकर नृत्य करने लगे। लोग परस्पर गले मिले व होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रमोद जी ने कहा हर पर्व हमारे समाज की नई दिशा देने का कार्य करता है। होली हमारा प्रमुख पर्व है, जो कि हमें आपसी सद्भाव और प्रेम का संदेश देता है। इस अवसर पर महानगर प्रचारक शेखर, महानगर विद्यार्थी प्रचारक दिलीप, गौरव, रामकुमार, अभिषेक, डॉ रमाशंकर, अतुल, ललित आदि उपस्थित रहे।